424
Malaika Arora : हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Aror) हुई करवा चौथ के मौके पर स्पॉट, लाल जोड़ा पहन निकलती दिखीं कार से, उनका करवाचौथ लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, और फैंस ने इसे लेकर तारीफें भी कीं साथ ही देख कर तो लग रहा है जैसे उनका भी व्रत हो, हालांकि, सवाल यह है कि मलाइका ने अगर व्रत रखा भी है तो किसके लिए और क्यों? क्या यह उनके जीवन साथी अर्जुन कपूर के लिए था या फिर कुछ और कारण था? इस खास मौके पर मलाइका की सुंदरता और उनका पारंपरिक अंदाज सभी का ध्यान खींच कर रहा है.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In