Home > वीडियो > कुछ तो शर्म करो! हनी सिंह का ‘Chillgum’ बना कॉन्ट्रोवर्सी किंग: भोजपुरी टच में Malaika Arora के बोल्ड स्टेप्स ने मचाई खलबली!

कुछ तो शर्म करो! हनी सिंह का ‘Chillgum’ बना कॉन्ट्रोवर्सी किंग: भोजपुरी टच में Malaika Arora के बोल्ड स्टेप्स ने मचाई खलबली!

Chillgum Song Controversy: Yo Yo Honey Singh के नए गाने ‘Chillgum‘ को क लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बवाल मचा हुआ है, लोग गाने की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के कपड़ो को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, साथ ही उनको उम्र का लिहाज न होना बता रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 10, 2025 7:06:24 AM IST

Chillgum Song Controversy: रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के नए गाने ‘Chillgum’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसकी मुख्य वजह बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’ मलाइका अरोड़ा हैं, इस भोजपुरी-टच वाले ट्रैक में मलाइका के कपड़े और डांस स्टेप्स यूजर्स के निशाने पर हैं, जहां यूजर्स उनके मूव्स को ‘वल्गर’ और ‘अशोभनीय’ बताकर जमकर आलोचना कर रहे हैं, कई लोगों ने 50 वर्ष की आयु में इस तरह के डांस को ‘अजीब’ (cringe) बताते हुए, गाने को एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बना दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement