Chillgum Song: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और रगिनी विश्वकर्मा का नया धमाकेदार ट्रैक चिलगम म्यूजिक चार्ट्स पर छा गया है. इस गाने में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का हॉट एंड ग्लैमरस लुक फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. गीत के बोल होमी दिल्लीवाला, ननकू और अर्जुन अजनबी ने (Chillgum song) लिखे हैं, जबकि इसकी धुन और बीट्स को खुद यो यो हनी सिंह के कंपोज किया है. वीडियो का शानदार निर्देशन मिहिर गुलाटी ने किया है, जो हर फ्रेम को और स्टाइलिश बनाता है. अगर आप पार्टी वाइब्स और स्वैग से भरे म्यूजिक के दीवाने हैं, तो चिलगम को मिस मत कीजिए-अभी सुनिए और झूम उठिए 2025 के सबसे ट्रेड़ी ट्रेक पर!
582