Home > वीडियो > OMG! Malaika Arora ने ट्रेडिशनल सूट पहनकर दिया फैंस को झटका, लौंडे बोले – क्या यह फोटोशॉप है या गलत खबर?

OMG! Malaika Arora ने ट्रेडिशनल सूट पहनकर दिया फैंस को झटका, लौंडे बोले – क्या यह फोटोशॉप है या गलत खबर?

Malaika Arora in Traditional Look: फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा को एक शानदार ट्रेडिशनल सूट में देखा गया, जिसके बाद उनके फैंस और नौजवान लड़के हैरान रह गए, क्योंकि यह लुक उनके सामान्य बोल्ड अंदा से बिल्कुल अलग था, मलाइका के इस लुक पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए और पूछा कि 'क्या यह फोटोशॉप है? जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक की बाढ़ आ गई.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 11, 2025 12:00:01 PM IST

Malaika Arora in Traditional Look: फैशन आइकॉन मलाइका अरोड़ा का एक नया ट्रेडिशनल सूट लुक सामने आया है, जिसे देखकर इंटरनेट पर हंगामा मच गया है, हमेशा अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली मलाइका को पूरे कपड़ों वाले इस खूबसूरत सूट में देखना फैंस के लिए किसी ‘गलती से मिस्टेक’ से कम नहीं है.

नौजवान लौंडों (young fans) की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने तुरंत सवाल किया की क्या यह फोटोशॉप है या कहीं कोई गलत खबर? सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जहां यूजर्स मजाकिया अंदाज में रोस्ट कर रहे हैं कि उनकी ‘ट्रेडिशनल’ साइड देखकर सबको झटका लगा है.

संबंधित खबरें

Advertisement