Mahakumbh Girl Monalisa Shooting Music Video: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के मेले में अपनी मासूमियत और खूबसूरती से करोड़ों दिलों को जीतने वाली मोनालिसा (Monalisa) अब बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाका करने के लिए तैयार हैं, संगम की रेती पर एक रील और कुछ तस्वीरों के वायरल होने के बाद उन्हें ‘महाकुंभ गर्ल’ का खिताब मिला था, अब खबर है कि मोनालिसा ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो (गाना) शूट करना शुरू कर दिया है, शूटिंग सेट से उनकी तस्वीरें सामने आते ही फैंस कह रहे हैं कि “किस्मत हो तो ऐसी, महाकुंभ की धूल से निकलकर अब वो चकाचौंध वाली दुनिया की नई रानी बनने की राह पर हैं
7