Home > वीडियो > महाभारत फेम Pankaj Dheer का हुआ निधन, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग

महाभारत फेम Pankaj Dheer का हुआ निधन, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग

Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत में कर्ण का रोल यानी किरदार से मशहूर हुए अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. 15 अक्तूबर , बुधवार को सुबह 11.30 बजे अभिनेता का निधन हो गया.

By: Nandani shukla | Published: October 15, 2025 1:41:51 PM IST

Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत में कर्ण का रोल यानी किरदार से मशहूर हुए अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है. 15 अक्तूबर , बुधवार को सुबह 11.30 बजे अभिनेता का निधन हो गया. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक पंकज को कैंसर था. वो इससे जंग जीत गए थे, लेकिन बीते कुछ महीने में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे.

संबंधित खबरें

Advertisement