Viral Video : कभी सोचा था कि किसी बाइक के अंदर से जिंदा सांप निकल सकता है? ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को डरा भी रहा है और हैरान भी कर रहा है, बाइक स्टार्ट करते ही अचानक इंजन के नीचे से निकल आया नाग, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया, कुछ लोग डर के मारे भागे तो कुछ ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, फौरन सपेरे को बुलाया गया और साप को पकड़ लिया, अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं की ऐसा नजारा तो हमने फिल्मों में भी नहीं देखा, डर, हैरानी और जिज्ञासा से भरा ये पल लोगों की यादों से शायद ही कभी मिट पाए.
367