Home > वीडियो > New Fear Unlock! Bike के अंदर से निकला जिंदा सांप? मंजर देख लोगों की उड़ी महीनों की नींद…

New Fear Unlock! Bike के अंदर से निकला जिंदा सांप? मंजर देख लोगों की उड़ी महीनों की नींद…

Viral Video : हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक (Bike) से जिंदा सांप को निकलते देखा गया, वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर आग की तरह फेल गई और लोगों के बीच बातों का सिलसिला छोड़ गई, देखें वीडियो में खतरनाक मंजर.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 11, 2025 12:01:44 PM IST

Viral Video : कभी सोचा था कि किसी बाइक के अंदर से जिंदा सांप निकल सकता है? ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को डरा भी रहा है और हैरान भी कर रहा है, बाइक स्टार्ट करते ही अचानक इंजन के नीचे से निकल आया नाग, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया, कुछ लोग डर के मारे भागे तो कुछ ने मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, फौरन सपेरे को बुलाया गया और साप को पकड़ लिया, अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं की ऐसा नजारा तो हमने फिल्मों में भी नहीं देखा, डर, हैरानी और जिज्ञासा से भरा ये पल लोगों की यादों से शायद ही कभी मिट पाए.

संबंधित खबरें

Advertisement