Home > वीडियो > वायरल हुई ये ‘डांसिंग डॉल’! छोटी सी बच्ची का प्यारा डांस देख, लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाए!

वायरल हुई ये ‘डांसिंग डॉल’! छोटी सी बच्ची का प्यारा डांस देख, लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाए!

Little Girl: सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का अत्यधिक प्यारा और टैलेंटेड डांस वीडियो वायरल हो रहा है, बच्ची के परफेक्ट मूव्स, जबरदस्त एक्सप्रेशंस और कॉन्फिडेंट परफॉर्मेंस को देखकर लोग उसे प्यार से 'लिटिल सरोज खान' का टाइटल दे रहे हैं, यह वीडियो उसकी अद्भुत डांसिंग प्रतिभा के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: October 30, 2025 2:00:01 PM IST

Little Girl: इंटरनेट पर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो छाया हुआ है, जिसने अपने अविश्वसनीय टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है, बच्ची ने अपने प्यारे अंदाज और परफेक्ट कोरियोग्राफी के साथ ऐसा जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया कि लोगों ने उसे ‘लिटिल सरोज खान’ कहना शुरू कर दिया है.

वीडियो में बच्ची के एक्सप्रेशंस और हर बीट पर उसके सटीक मूव्स को देखकर यकीन करना मुश्किल है कि वह इतनी छोटी है, उसका यह कॉन्फिडेंट और जबरदस्त डांस न सिर्फ क्यूटनेस से भरा है, बल्कि उसकी असाधारण प्रतिभा को भी दर्शाता है, यह वीडियो उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो डांस से प्यार करते हैं, और सोशल मीडिया पर यूजर्स उसे अगली सुपरस्टार बता रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement