Home > वीडियो > मासूम बच्ची की हरकत देख, चोर का बदला इरादा! लड़की ने डर से दी अपनी लॉलीपॉप, तो चोर ने रखा सारा कैश वापस!

मासूम बच्ची की हरकत देख, चोर का बदला इरादा! लड़की ने डर से दी अपनी लॉलीपॉप, तो चोर ने रखा सारा कैश वापस!

Emotional Video: एक छोटी बच्ची ने अपने पिता की परचून की दुकान को चोरी होने से बचा लिया, जब एक चोर पैसे चुराने आया, तो बच्ची ने डर से उसे अपना लॉलीपॉप देने की कोशिश की, यह मासूम हरकत देखकर चोर का दिल पिघल गया और उसने चोरी किए हुए सारे पैसे वापस रख दिए, यह भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: November 17, 2025 6:15:07 PM IST

Emotional Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी मासूमियत से अपने पिता की दुकान पर चोरी की घटना को रोकती है, वीडियो में दिख रहा है कि जब चोर दुकान से पैसे चुरा रहा था, तो बच्ची ने डर के मारे अपना लॉलीपॉप चोर को देने की कोशिश की.

बच्ची की यह निश्छल और डर भरी हरकत देखकर चोर का दिल भर आया, उसने सारे पैसे वापस रखे और चोरी किए बिना ही चला गया, इस घटना के वीडियो को देख कर इंटरनेट यूजर्स भावुक हो रहे हैं और उनकी आंखों में आंसू आ रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement