257
Emotional Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल और दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी मासूमियत से अपने पिता की दुकान पर चोरी की घटना को रोकती है, वीडियो में दिख रहा है कि जब चोर दुकान से पैसे चुरा रहा था, तो बच्ची ने डर के मारे अपना लॉलीपॉप चोर को देने की कोशिश की.
बच्ची की यह निश्छल और डर भरी हरकत देखकर चोर का दिल भर आया, उसने सारे पैसे वापस रखे और चोरी किए बिना ही चला गया, इस घटना के वीडियो को देख कर इंटरनेट यूजर्स भावुक हो रहे हैं और उनकी आंखों में आंसू आ रहे हैं.