Your browser doesn't support HTML5 video.
Creative Girl: एक छोटी सी बच्ची ने अपनी प्रतिभा और जिज्ञासा से सबको हैरान कर दिया, मात्र 10 रुपए के लोहे से उसने ऐसा अनोखा हाथ बनाया, जिससे कूड़ा उठाना आसान हो गया, अपनी उम्र से कहीं आगे की सोच और इंजीनियरिंग कौशल दिखाकर इस ‘नन्ही इंजीनियर’ ने साबित कर दिया कि आइडिया और हुनर किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, उसकी यह क्रिएटिविटी न केवल लोगों को प्रेरित कर रही है, बल्कि बच्चों में नवाचार और सीखने की लगन जगाने का काम भी कर रही है.
Published by Nandani shukla
November 16, 2025 05:34:44 PM IST

