Home > वीडियो > कमाल की ‘नन्ही इंजीनियर’! 10 रुपए के लोहे से कूड़ा उठाने का बनाया अनोखा हाथ…

कमाल की ‘नन्ही इंजीनियर’! 10 रुपए के लोहे से कूड़ा उठाने का बनाया अनोखा हाथ…

Creative Girl: एक छोटी सी बच्ची ने अपनी प्रतिभा और जिज्ञासा से सबको हैरान कर दिया, मात्र 10 रुपए के लोहे से उसने ऐसा अनोखा हाथ बनाया, जिससे कूड़ा उठाना आसान हो गया, अपनी उम्र से कहीं आगे की सोच .

By: Nandani shukla | Published: November 16, 2025 5:34:44 PM IST

Creative Girl: एक छोटी सी बच्ची ने अपनी प्रतिभा और जिज्ञासा से सबको हैरान कर दिया, मात्र 10 रुपए के लोहे से उसने ऐसा अनोखा हाथ बनाया, जिससे कूड़ा उठाना आसान हो गया, अपनी उम्र से कहीं आगे की सोच और इंजीनियरिंग कौशल दिखाकर इस ‘नन्ही इंजीनियर’ ने साबित कर दिया कि आइडिया और हुनर किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, उसकी यह क्रिएटिविटी न केवल लोगों को प्रेरित कर रही है, बल्कि बच्चों में नवाचार और सीखने की लगन जगाने का काम भी कर रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement