Your browser doesn't support HTML5 video.
Little Girl Sangeet Dance: संगीत समारोह में ‘छोटी डांसर’ ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया, उसका जोश , तालमेल और डांस की खुबसूरती ने दर्शकों को दीवाना कर दिया, छोटे कदमों में छुपी बड़ी प्रतिभा ने मंच पर हर किसी को दीवाना बना दिया, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कमेंट्स में अपनी उत्सुकता और प्यार जता रहे हैं, इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि उम्र केवल एक नंबर है, जब बात जुनून और हुनर की हो.

