192
Laughter Chef 3: लाफ्टर शेफ 3 (Laughter Chef 3 Coming) के लॉन्च इवेंट पर मस्ती और हंसी का तड़का लग गया! किचन में एंट्री से पहले समर्थ (Samarth) और अभिषेक (Abhishek) ने शॉर्ट्स में ऐसा धमाल मचाया कि हर किसी की नजर उन पर टिक गई, दोनों का एनर्जी से भरपूर डांस और मस्त अंदाज ने माहौल को पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर दिया, उनके मजेदार मूव्स और केमिस्ट्री ने लॉन्च इवेंट को खास बना दिया.