Home > वीडियो > कौन हैं कबीर बाहिया? Kriti Sanon के साथ स्पॉट हुए इस मिस्ट्री मैन ने खींचा सबका ध्यान!

कौन हैं कबीर बाहिया? Kriti Sanon के साथ स्पॉट हुए इस मिस्ट्री मैन ने खींचा सबका ध्यान!

कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बाहिया को हाल ही में उदयपुर में नूपुर सेनन की शादी के बाद एक साथ देखा गया, एयरपोर्ट पर दोनों की साथ में मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को 'ऑफिशियल' होने की चर्चाओं को हवा दे दी है, हालांकि दोनों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 13, 2026 6:48:10 AM IST

कृति सेनन के साथ नजर आने वाले मिस्ट्री मैन कबीर बाहिया लंदन के एक बड़े बिजनेसमैन हैं और उनके परिवार के संबंध क्रिकेट जगत के बड़े सितारों से हैं, कबीर को हाल ही में सेनन परिवार के साथ उदयपुर में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में करीब से देखा गया, दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद से ही मनोरंजन जगत में यह खबर छाई हुई है कि कृति अब अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं, कबीर बाहिया और कृति के बीच बढ़ती नजदीकियां सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement