Home > वीडियो > फिल्मों के बाद रियल एस्टेट में बड़ा दांव, Kriti Sanon सेनन बनीं ₹78 करोड़ के आलीशान पेंटहाउस की मालकिन!

फिल्मों के बाद रियल एस्टेट में बड़ा दांव, Kriti Sanon सेनन बनीं ₹78 करोड़ के आलीशान पेंटहाउस की मालकिन!

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने बांद्रा के सबसे महंगे इलाके पाली हिल में ₹78 करोड़ का एक डुपलेक्स पेंटहाउस खरीदा है, यह लग्जरी अपार्टमेंट 6,636 स्क्वायर फीट में फैला है और इसकी डील में कृति ने ₹3.91 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है, यह निवेश कृति को फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ एक बेहद सफल और समझदार बिजनेसवुमन के रूप में भी पेश करता है.

By: Sumaira Khan | Published: January 5, 2026 12:42:30 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल, बांद्रा में 78 करोड़ रुपये का एक आलीशान सी-फेसिंग डुपलेक्स पेंटहाउस खरीदा है, यह लग्जरी अपार्टमेंट 6,636 स्क्वायर फीट में फैला है, जिसमें 1,209 स्क्वायर फीट की खुली छत और 6 पार्किंग स्लॉट शामिल हैं, अपनी मां के साथ मिलकर की गई यह बड़ी इन्वेस्टमेंट कृति को न केवल एक सफल अभिनेत्री बल्कि एक समझदार रियल एस्टेट निवेशक के रूप में भी स्थापित करती है. 

संबंधित खबरें

Advertisement