Home > वीडियो > गुस्से में बेकाबू हुई Actress! कार डैमेज होने से Khushi Mukherjee ने सरेआम लोगों पर फेंके Firecrackers…

गुस्से में बेकाबू हुई Actress! कार डैमेज होने से Khushi Mukherjee ने सरेआम लोगों पर फेंके Firecrackers…

Khushi Mukherjee: अभिनेत्री खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) ने दिवाली के दौरान मुंबई के लोखंडवाला में जमकर हंगामा किया, एक मामूली कार टक्कर के बाद गुस्से से आगबबूला हुई एक्ट्रेस को सड़क पर आतिशबाजी विक्रेताओं पर धड़ल्ले से पटाखे फेंकते देखा गया, यह चौंकाने वाला वायरल वीडियो दिखाता है कि कैसे एक्ट्रेस ने बहस के बाद सार्वजनिक रूप से कानून को अपने हाथ में लिया.

By: Sumaira Khan | Published: October 23, 2025 1:29:20 PM IST

Khushi Mukherjee: दिवाली के दौरान मुंबई के अंधेरी वेस्ट (Lokhandwala) इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई, जब अभिनेत्री खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) ने सड़क पर जमकर हंगामा किया, एक ऑनलाइन वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को आतिशबाजी बेचने वालों से गरमागरम बहस करते हुए देखा गया, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कथित तौर पर उनकी कार को एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी.

जिसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, वीडियो में आप देखेंगे कि खुशी मुखर्जी कितनी आवेशित होकर सड़क पर धड़ल्ले से पटाखे फेंक रही हैं और लोगों को धमका रही हैं, देखिए यह चौंकाने वाला फुटेज, जिसने त्यौहार के माहौल में दहशत पैदा कर दी, और जानिए इस ‘पटाखा-वॉर’ की पूरी सच्चाई. 

संबंधित खबरें

Advertisement