Home > वीडियो > मासूम परिंदों का कत्लेआम? खरगोन में 200 से अधिक तोते मृत मिले, इलाके में भारी आक्रोश!

मासूम परिंदों का कत्लेआम? खरगोन में 200 से अधिक तोते मृत मिले, इलाके में भारी आक्रोश!

यह एक बहुत ही दुखद घटना है जहां एक व्यक्ति, जो रोजाना तोतों को दाना खिलाता था, उनके मृत मिलने से पूरी तरह टूट गया है, स्थानीय लोगों और पक्षी प्रेमियों को शक है कि इन बेकसूर पक्षियों को जहर देकर मारा गया है, इस क्रूरता के खिलाफ अब सोशल मीडिया पर #JusticeForParrots अभियान के जरिए दोषियों को सजा देने की मांग उठ रही है.

By: Sumaira Khan | Published: January 4, 2026 9:40:57 AM IST

खरगोन जिले के बड़वाह में नर्मदा नदी के किनारे पिछले कुछ दिनों में 200 से अधिक तोतों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, शुरुआती जांच और पोस्टमार्टम में ‘फूड पॉइजनिंग’ (विषाक्त भोजन) की बात सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है, जो व्यक्ति रोज इन पक्षियों को दाना खिलाता था, वह इस घटना से बेहद आहत है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. 

संबंधित खबरें

Advertisement