Your browser doesn't support HTML5 video.
Kerala School Protest: केरल के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब गाजा के बच्चों की पीड़ा दिखाने वाले एक मूक अभिनय (Mime) को स्कूल स्टाफ ने अचानक बंद कर दिया, शिक्षकों द्वारा परदा गिराने और शो रुकवाने से नाराज छात्रों ने कैंपस को ही विरोध का अड्डा बना लिया, हाथों में फिलिस्तीन के झंडे लेकर छात्र स्कूल प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए, यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग अभिव्यक्ति की आजादी और स्कूल के कड़े रुख पर बहस कर रहे हैं.

