Home > वीडियो > केरल स्कूल विवाद: क्या गाजा का जिक्र स्कूल में है मना? केरल में परफॉरमेंस रद्द होने पर छात्रों का फूटा गुस्सा!

केरल स्कूल विवाद: क्या गाजा का जिक्र स्कूल में है मना? केरल में परफॉरमेंस रद्द होने पर छात्रों का फूटा गुस्सा!

Kerala School Protest: केरल के कासरगोड स्थित कुंबला सरकारी स्कूल में गाजा के बच्चों और युद्ध की त्रासदी पर आधारित एक 'माईम' शो को शिक्षकों द्वारा जबरन बीच में ही रोक दिया गया, प्रदर्शन के दौरान पर्दा गिराने और कार्यक्रम रद्द करने के स्कूल प्रशासन के इस फैसले से छात्र भड़क उठे, विरोध में सैकड़ों छात्रों ने कैंपस में फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया.

By: Sumaira Khan | Published: December 21, 2025 1:40:18 PM IST

Kerala School Protest: केरल के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब गाजा के बच्चों की पीड़ा दिखाने वाले एक मूक अभिनय (Mime) को स्कूल स्टाफ ने अचानक बंद कर दिया, शिक्षकों द्वारा परदा गिराने और शो रुकवाने से नाराज छात्रों ने कैंपस को ही विरोध का अड्डा बना लिया, हाथों में फिलिस्तीन के झंडे लेकर छात्र स्कूल प्रशासन के खिलाफ खड़े हो गए, यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग अभिव्यक्ति की आजादी और स्कूल के कड़े रुख पर बहस कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement