50
GooseBumps: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने करोड़ों लोगों के दिल पर राज कर रहा है, वीडियो कर्नाटक का है. जहां कॉलेज की लड़कियां हनुमान चालिसा पर Bharatanatyam करते नजर आ रही हैं. इस डांस के समय काफी तेज बारिश भी हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं.