Home > वीडियो > डाइट गई तेल लेने! Kareena Kapoor ने स्कूल फंक्शन में समोसे के साथ की ‘चिट-चैट’!

डाइट गई तेल लेने! Kareena Kapoor ने स्कूल फंक्शन में समोसे के साथ की ‘चिट-चैट’!

Kareena Kapoor: करीना कपूर खान हाल ही में बेटे तैमूर के स्कूल एनुअल डे पर पहुंचीं, जहां करन जौहर ने उनका एक मजेदार वीडियो कैप्चर किया, इस वीडियो में बॉलीवुड की 'बेबो' अपनी डाइट को भूलकर बड़े मजे से समोसे का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं, करन ने मजाकिया अंदाज में करीना के इस 'फूडी मोमेंट' को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: January 3, 2026 1:05:00 PM IST

Kareena Kapoor: करीना कपूर खान हाल ही में अपने बेटे तैमूर के स्कूल एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुईं, जहां उनका एक बेहद प्यारा और मजेदार वीडियो सामने आया है, इस वीडियो को उनके करीबी दोस्त करन जौहर ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें बेबो अपनी ‘साइज जीरो’ इमेज को पीछे छोड़ बड़े चाव से समोसे का मजा लेती दिख रही हैं, करन ने मजाकिया लहजे में करीना के इस देसी फूडी अवतार को कैमरे में कैद किया, जिसे फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement