Kareena Kapoor: ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘पू’ यानी करीना कपूर खान ने अपने नए फोटोशूट से एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है, उन्होंने लेपर्ड-प्रिंट साड़ी पहनी और साथ में एक विशालकाय (massive) केप ओढ़ लिया, जिसके साथ भारी-भरकम स्टेटमेंट ज्वेलरी भी थी, उनका यह लुक इतना अटपटा और ड्रामाई है कि ट्रोलर्स ने तुरंत इसे पकड़ लिया.
लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि नवाब की बेगम को अब जंगल की रानी बनने का शौक लग गया है, इसलिए वह लेपर्ड साड़ी पहनकर शिकार पर निकलने की तैयारी कर रही हैं, उनके इस ओवर-अक्सेसराइज्ड लुक को ‘सहज’ (effortless) कहना तो दूर की बात है, इसे देखकर लगता है कि उनके फैशनिस्टा ने जबरदस्ती सारा स्टॉक एक ही लुक में इस्तेमाल कर लिया है.