Your browser doesn't support HTML5 video.
Kapil Sharma New Movie: ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की कास्ट का सालों बाद हुआ यह महामिलन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, सितारों को दोबारा एक साथ देखकर फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच चुकी हैं पूरे सेट पर हसी, मस्ती और कॉमेडी का जबरदस्त माहौल देखने को मिला, जिसने लोगों को याद दिला दिया कि पहली फिल्म ने कैसे दर्शकों को पेट पकड़कर हँसने पर मजबूर कर दिया था, अब जब दूसरी किस्त की रिलीज की आहट तेज़ हो चुकी है, फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

