177
Casual Outfit Of Kangna Sharma: एक्ट्रेस कंगना शर्मा (Kangna Sharma) ने अपने लेटेस्ट लुक से फैंस का दिल जीत लिया है, ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में उनका कैजुअल स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है, कंगना की सादगी और कॉन्फिडेंस ने साबित कर दिया कि कम से कम आउटफिट में भी उनका ग्लैमर अलग ही लेवल का है, इंटरनेट पर फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं – स्टाइल हो तो ऐसा इस लुक में कंगना शर्मा ने कैज़ुअल फैशन को भी नया ट्रेंड दे दिया है.