Home > वीडियो > Airport पर Kangana Sharma बनीं चलती फिरती ‘ज्वैलरी शॉप’! रिवीलिंग लुक पर लोग बोले- गहने संभालो या ये फैशन?

Airport पर Kangana Sharma बनीं चलती फिरती ‘ज्वैलरी शॉप’! रिवीलिंग लुक पर लोग बोले- गहने संभालो या ये फैशन?

Kangana Sharma: एक्ट्रेस कंगना शर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर एक बेहद बोल्ड और रिवीलिंग लुक में स्पॉट हुईं, उनके इस डीप-कट कपड़ों से क्लीवेज शो हो रहा था, लेकिन लोगों का मजाक उनकी हद से ज्यादा ज्वेलरी पर केंद्रित रहा, यूजर्स मजाक में कह रहे हैं कि उन्हें ज्वेलरी संभालनी चाहिए या फैशन करना चाहिए, उनके रिवीलिन्ग कपड़ों और ओवर-एक्सेसराइज्ड लुक पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 6, 2025 11:15:32 AM IST

Kangana Sharma: अभिनेत्री कंगना शर्मा (Kangana Sharma) अपने रिवीलिन्ग फैशन से एक बार फिर सुर्खियों में हैं, वह एयरपोर्ट पर बोल्ड डीप-कट कपड़ों में नजर आईं, जिससे उनका क्लीवेज स्पष्ट रूप से दिख रहा था, हालांकि, लोगों ने उनके कपड़ों से ज्यादा उनकी अत्यधिक ज्वेलरी पर ध्यान दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं कि कंगना इतनी ज्वेलरी पहने थीं कि वह ‘चलती-फिरती ज्वैलरी दुकान’ लग रही थीं, उनके बोल्डनेस और भारी-भरकम गहनों के कॉम्बिनेशन को लेकर लोगो ने चटपटे कमेंट्स किए हैं, जिससे कंगना का यह लुक तेजी से वायरल हो गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement