Home > वीडियो > चलते-चलते डगमगाए Kajol के कदम, इवेंट में पहन कर पहुंची थी हाई हील्स, लोगों ने कहा बाल-बाल बचीं दीदी!

चलते-चलते डगमगाए Kajol के कदम, इवेंट में पहन कर पहुंची थी हाई हील्स, लोगों ने कहा बाल-बाल बचीं दीदी!

Viral Video:  काजोल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे चलते-चलते लगभग मूंह के बल गिरने वाली थीं, उनका पैर अचानक बुरी तरह मुड़ गया, जिससे वे लड़खड़ा गईं, हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनके इस 'मूंह-तोड़' मोमेंट का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 18, 2025 7:12:05 AM IST

Viral Video: हाल ही में काजोल एक बार फिर अपनी ‘लड़खड़ाती चाल’ की वजह से चर्चा में हैं, जहां चलते-चलते उनका पैर अचानक मुड़ गया और वे मूंह के बल गिरने से बाल-बाल बचीं, खुद को संभालने के बाद भी वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं कि अंजलि को अब ज़मीन देखकर चलने की ज़रूरत है, इस फनी मोमेंट ने इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ ला दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement