Home > वीडियो > झकझोर देने वाला वीडियो! मऊरानीपुर में ‘Car’ ड्राइवर ने 4 मीटर तक घसीटा बछड़ा, लोगों ने कार उठाकर बचाई मासूम की जान…

झकझोर देने वाला वीडियो! मऊरानीपुर में ‘Car’ ड्राइवर ने 4 मीटर तक घसीटा बछड़ा, लोगों ने कार उठाकर बचाई मासूम की जान…

Emotional Accident Video: हाल ही में एक दिल धेला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार वाले ने मासूम गाए के बछड़े को कुचल डाला, हरकत होते ही लोगों ने भीड़ दौड़ी और बच्चे की जान बचाई, फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: November 5, 2025 1:37:25 PM IST

Emotional Accident Video: झांसी के मऊरानीपुर तहसील इलाके के बाजार में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, एक महरून रंग की कार, जिस पर ‘Learner’ का निशान लगा था, उसके ड्राइवर ने सड़क पर बैठे एक सफेद बछड़े पर तेजी से कार चढ़ा दी, बछड़ा कार के बोनट के नीचे फंस गया और लगभग 4 मीटर तक घिसटता रहा, आसपास के लोगों ने यह देख शोर मचाया और कार को रुकवाया.

आक्रोशित लोगों ने मिलकर कार का अगला हिस्सा हवा में उठाकर बच्चे को बाहर निकाला, गनीमत रही कि बछड़े की जान बच गई, यह पूरी घटना पास की एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement