Your browser doesn't support HTML5 video.
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में गौ सेवा के प्रति समर्पण की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां के निवासी जीवन साहू ने गौ माता को ‘राज्य माता’ का दर्जा न मिलने से क्षुब्ध होकर अपनी हाथ की उंगली काट दी है, जीवन साहू का कहना है कि वे लंबे समय से गायों के संरक्षण और उन्हें उचित सम्मान दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से ठोस कदम न उठाए जाने के विरोध में उन्होंने यह बलिदान दिया है, इस घटना का वीडियो और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे प्रशासन और आम जनता के बीच भारी चर्चा शुरू हो गई है.

