Your browser doesn't support HTML5 video.
Jaya Bachchan Angry: दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक इवेंट में पैपराजी कल्चर और उनके व्यवहार पर अपनी नाराजगी जाहिर की, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां उनका मीडिया (पत्रकारों) के साथ शानदार रिश्ता है, वहीं पैपराजी के साथ उनका रिश्ता “बिल्कुल शून्य (0) है”, उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सवाल किया कि “ये लोग कौन हैं, कहां से आते हैं?” और उनकी शिक्षा व पृष्ठभूमि पर प्रश्न उठाए, जया बच्चन ने पैपराजी को “बेशरम” और “चूहे की तरह” मोबाइल कैमरा लेकर किसी की निजता में घुसने वाला बताया.

