Home > वीडियो > किस किस्म के बेशर्म लोग हैं? जया बच्चन का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, कहा- मेरा उनसे रिश्ता ‘जीरो’ है!

किस किस्म के बेशर्म लोग हैं? जया बच्चन का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, कहा- मेरा उनसे रिश्ता ‘जीरो’ है!

Jaya Bachchan Angry: दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने पैपराजी की हरकतों पर सार्वजनिक रूप से तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्हें 'बेशरम' और 'चूहा' तक कह डाला, और इस बात पर जोर दिया कि उनका रिश्ता पैपराजी के साथ "बिल्कुल शून्य (0)" है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 1, 2025 10:52:15 AM IST

Jaya Bachchan Angry: दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक इवेंट में पैपराजी कल्चर और उनके व्यवहार पर अपनी नाराजगी जाहिर की, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां उनका मीडिया (पत्रकारों) के साथ शानदार रिश्ता है, वहीं पैपराजी के साथ उनका रिश्ता “बिल्कुल शून्य (0) है”, उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सवाल किया कि “ये लोग कौन हैं, कहां से आते हैं?” और उनकी शिक्षा व पृष्ठभूमि पर प्रश्न उठाए, जया बच्चन ने पैपराजी को “बेशरम” और “चूहे की तरह” मोबाइल कैमरा लेकर किसी की निजता में घुसने वाला बताया. 

संबंधित खबरें

Advertisement