Home > वीडियो > डॉक्टर बनने की चाह में गंवाई टांग? NEET क्लियर न होने पर युवक ने काटा पैर, दिव्यांग कोटे का था आइडिया!

डॉक्टर बनने की चाह में गंवाई टांग? NEET क्लियर न होने पर युवक ने काटा पैर, दिव्यांग कोटे का था आइडिया!

Viral Video: जौनपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, 2 बार NEET की परीक्षा में फेल होने के बाद युवक ने अपनी ही टांग का एक हिस्सा काट डाला, क्योंकि उसे विकलांगता प्रमाणपत्र (PwD Certificate) हासिल करना था.

By: Sumaira Khan | Published: January 26, 2026 8:08:54 AM IST

Viral Video: जौनपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे, दरअसल एक 24 साल के युवक ने अपने ही साथ ऐसा काम कर डाला जिसे शायद ही कोई कर पाएगा, 2 बार NEET की परीक्षा में फेल होने के बाद युवक ने अपनी ही टांग का एक हिस्सा काट डाला, क्योंकि उसे विकलांगता प्रमाणपत्र (PwD Certificate) हासिल करना था, साथ ही यह कदम उठाने के बाद एक झूठी कहानी भी रची, इसके बाद पुलिस को उसके पास से एनेस्थीसिया के इंजेक्शन भी मिले और अब पुलिस जांच भी कर रही है और ऐसे हुआ इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश.

संबंधित खबरें

Advertisement