Home > वीडियो > Janhvi Kapoor का ‘राजकुमारी’ लुक वायरल! सिंपल अंदाज में भी लगीं ‘बेहद खास’, फैन्स बोले- हुस्न की परी

Janhvi Kapoor का ‘राजकुमारी’ लुक वायरल! सिंपल अंदाज में भी लगीं ‘बेहद खास’, फैन्स बोले- हुस्न की परी

Janhvi Kapoor In Royal Look: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का हालिया 'राजकुमारी' लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस लुक में वह बेहद सिंपल और नेचुरल अंदाज में नजर आईं, फिर भी उनकी खूबसूरती और आकर्षण ने सभी का ध्यान खींच लिया, हल्का मेकअप, सहज मुस्कान और स्टाइलिश आउटफिट ने उन्हें एक परफेक्ट 'हुस्न की परी' का रूप दे दिया.

By: Nandani shukla | Published: November 30, 2025 6:57:18 PM IST

Janhvi Kapoor In Royal Look: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का हालिया ‘राजकुमारी’ लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस लुक में वह बेहद सिंपल और नेचुरल अंदाज में नजर आईं, फिर भी उनकी खूबसूरती और आकर्षण ने सभी का ध्यान खींच लिया, हल्का मेकअप, सहज मुस्कान और स्टाइलिश आउटफिट ने उन्हें एक परफेक्ट ‘हुस्न की परी’ का रूप दे दिया, फैन्स उनकी इस नई तस्वीरों को देखकर बेहद प्रभावित हुए और कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, इस लुक में जाह्नवी ने दिखा दिया कि सादगी में भी कितना खास अंदाज छुपा होता है.

संबंधित खबरें

Advertisement