Home > वीडियो > B-Town Spotlight: जाह्नवी कपूर ने साबित किया ‘डांस क्वीन’ का टाइटल, इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स की नजर अब इन पर!

B-Town Spotlight: जाह्नवी कपूर ने साबित किया ‘डांस क्वीन’ का टाइटल, इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स की नजर अब इन पर!

Janhvi Kapoor Dance: हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपने फेमस 'नदियों पार' गाने पर धमाकेदार लाइव डांस किया, जिसे देखकर इवेंट में मौजूद दर्शक मदहोश हो गए और उनकी दीवानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, देखें वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: November 22, 2025 11:59:32 AM IST

Janhvi Kapoor Dance: जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी फिल्म ‘रूही’ के मशहूर गाने ‘नदियों पार’ पर लाइव डांस परफॉर्मेंस दी, उनके एनर्जी से भरे और आकर्षक डांस मूव्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया, उनके लाइव स्टेप्स देखकर लोग इतने उत्साहित हो गए कि वे मदहोश होने लगे और उत्साह से झूमने लगे, जिसके कारण यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, आप भी देखें यह डांस. 

संबंधित खबरें

Advertisement