Home > वीडियो > पुलिस वालो की बहन, जयपुर में भरा 6 लाख का ‘मायरा’, निभाकर दिखाया ‘खाकी’ और ‘राखी’ का फर्ज, आगे देखें…

पुलिस वालो की बहन, जयपुर में भरा 6 लाख का ‘मायरा’, निभाकर दिखाया ‘खाकी’ और ‘राखी’ का फर्ज, आगे देखें…

6 Lakh Mayra By Jaipur Police: जयपुर पुलिस का यह अनोखा मामला दिल छू लेने वाला है, यहां पुलिसवालों ने अपनी बहन का मायरा भरकर इंसानियत और रिश्तों की मिसाल पेश की, खाकी पहनने वाले इन जवानों ने ना  सिर्फ कानून का फर्ज निभाया, बल्कि राखी का रिश्ता भी निभाकर सबका दिल जीत लिया.

By: Sumaira Khan | Published: November 7, 2025 7:12:42 PM IST

6 Lakh Mayra By Jaipur Police: जयपुर पुलिस का यह अनोखा मामला दिल छू लेने वाला है, यहां पुलिसवालों ने अपनी बहन का मायरा भरकर इंसानियत और रिश्तों की मिसाल पेश की, खाकी पहनने वाले इन जवानों ने ना  सिर्फ कानून का फर्ज निभाया, बल्कि राखी का रिश्ता भी निभाकर सबका दिल जीत लिया, करीब 6 लाख रुपये का मायरा भरकर उन्होंने दिखाया कि पुलिस सिर्फ ड्यूटी नहीं, बल्कि भावनाओ से भी जुड़ी होती है, सोशल मीडिया पर यह खबर लोगों को भावुक कर रही है और हर कोई कह रहा है — सलाम है ऐसी खाकी को.

संबंधित खबरें

Advertisement