457
6 Lakh Mayra By Jaipur Police: जयपुर पुलिस का यह अनोखा मामला दिल छू लेने वाला है, यहां पुलिसवालों ने अपनी बहन का मायरा भरकर इंसानियत और रिश्तों की मिसाल पेश की, खाकी पहनने वाले इन जवानों ने ना सिर्फ कानून का फर्ज निभाया, बल्कि राखी का रिश्ता भी निभाकर सबका दिल जीत लिया, करीब 6 लाख रुपये का मायरा भरकर उन्होंने दिखाया कि पुलिस सिर्फ ड्यूटी नहीं, बल्कि भावनाओ से भी जुड़ी होती है, सोशल मीडिया पर यह खबर लोगों को भावुक कर रही है और हर कोई कह रहा है — सलाम है ऐसी खाकी को.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In