Home > वीडियो > Marketing Gone Wrong: itel का वो फ्लॉप शो, जिसने फायदे की जगह कंपनी की जमकर करा दी थू-थू!

Marketing Gone Wrong: itel का वो फ्लॉप शो, जिसने फायदे की जगह कंपनी की जमकर करा दी थू-थू!

itel Mobile का एक पुराना मार्केटिंग वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से चर्चा में है, जिसमें कंपनी का विज्ञापन बुरी तरह फ्लॉप होता दिख रहा है, वीडियो इतना फनी है कि इसे देखकर लोग मार्केटिंग टीम के 'टैलेंट' का मजाक उड़ा रहे हैं और यह मीम मटेरियल बन चुका है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 30, 2025 1:04:34 PM IST

स्मार्टफोन ब्रांड itel Mobile का एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर से इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें उनके मार्केटिंग फेलियर को दिखाया गया है, यह वीडियो उस समय की याद दिलाता है जब ब्रांड ने कुछ अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बुरी तरह बैकफायर कर गया, वीडियो में दिखाई गई अजीबोगरीब मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं और इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement