Home > वीडियो > जान जाए पर नवाबी न घटे! iPhone 17 के लिए GenZ ऐसे लड़ रहे जैसे ऑक्सीजन हो…

जान जाए पर नवाबी न घटे! iPhone 17 के लिए GenZ ऐसे लड़ रहे जैसे ऑक्सीजन हो…

Iphone 17 launched: Gen Z पर iPhone 17 का ऐसा खुमार चढ़ा है मानो यह उनके लिए ऑक्सीजन से कम न हो. लोग इसे पाने के लिए EMI पर कूद पड़े हैं और खुद को “EMI योद्धा” बताने में भी हिचकिचा नहीं रहे.

By: Nandani shukla | Published: September 19, 2025 3:47:03 PM IST

Iphone 17 launched: Gen Z पर iPhone 17 का ऐसा खुमार चढ़ा है मानो यह उनके लिए ऑक्सीजन से कम न हो. लोग इसे पाने के लिए EMI पर कूद पड़े हैं और खुद को “EMI योद्धा” बताने में भी हिचकिचा नहीं रहे. असली मुद्दा यह है कि ज़िंदगी की अहम ज़रूरतों से ज़्यादा दिखावे और ब्रांड को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे साफ झलकता है कि आज की पीढ़ी की प्राथमिकताओं का कैसा पतन हो चुका है।

संबंधित खबरें

Advertisement