Home > वीडियो > कौन है Astuti Anand? वायरल कंटेट क्रिएटर जिसने बचपन के दोस्त से रचाई शादी

कौन है Astuti Anand? वायरल कंटेट क्रिएटर जिसने बचपन के दोस्त से रचाई शादी

Astuti Anand Wedding:  अस्तुति आनंद एक लोकप्रिय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपनी मजेदार, देसी-स्टाइल और रिलेटेबल रील्स के लिए खूब पसंद की जाती हैं.

By: Nandani shukla | Published: December 4, 2025 2:17:55 PM IST

Astuti Anand Wedding:  अस्तुति आनंद एक लोकप्रिय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपनी मजेदार, देसी-स्टाइल और रिलेटेबल रील्स के लिए खूब पसंद की जाती हैं. बिहार से आने वाली अस्तुति ने कम समय में ही इंस्टाग्राम पर बड़ी फैन-फॉलोइंग बना ली है. 30 नवंबर को उन्होंने अपने बचपन के दोस्त मयंक मिश्रा से शादी कर ली. इस साल की शुरुआत में दोनों ने कुछ साल डेट करने के बाद सगाई की थी. शादी की खूबसूरत तस्वीरे साझा करते हुए अस्तुति ने एक भावुक नोट भी लिखा-बचपन में हमने एक-दुसरे से वादा किया था कि हम शादी करेंगे. तब हमें नहीं पता था कि भविष्य क्या होगा बस मासूमियत में कह दिया था. लेकिन भगवान पहने से बने जोड़ों को ही मिलवाते हैं और आज हम सच में पति-पत्नी बन गए हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement