Home > वीडियो > Harshvardhan Rane बने ‘Gentleman’! रोती हुई फैन को ऐसे संभाला, लोग बोले- बॉलीवुड को चाहिए ऐसी सादगी!

Harshvardhan Rane बने ‘Gentleman’! रोती हुई फैन को ऐसे संभाला, लोग बोले- बॉलीवुड को चाहिए ऐसी सादगी!

Harshvardhan Rane: एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) का एक हार्टवॉर्मिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट में अपनी इमोशनल फैन को प्यार से शांत करा रहे हैं। लड़की उन्हें अचानक देखकर रोने लगी थी, साथ ही हर्षवर्धन (Harshvardhan) की विनम्रता और सादगी ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है.

By: Sumaira Khan | Published: October 22, 2025 12:17:17 PM IST

Harshvardhan Rane: एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपनी सादगी और विनम्रता से सबका दिल जीत लिया है, हाल ही में एक फ्लाइट में, उनकी एक फैन (Fan) उन्हें अचानक सामने देखकर इतनी भावुक (Emotional) हो गई कि उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े, हर्षवर्धन ने अपनी फैन को प्यार से शांत कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग एक्टर के इस स्वीट रिएक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और इसे साल का सबसे दिल छू लेने वाला मोमेंट बता रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement