Home > वीडियो > Box Office Collection: ₹12.4 करोड़ का फासला बाकी, क्या इमरान-यामी की फिल्म ‘HAQ’ तीसरे वीकेंड में ₹100 करोड़ पार जाएगी?

Box Office Collection: ₹12.4 करोड़ का फासला बाकी, क्या इमरान-यामी की फिल्म ‘HAQ’ तीसरे वीकेंड में ₹100 करोड़ पार जाएगी?

Haq Film Box Office Collection: इमरान हाशमी और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'हक' ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर मजबूत प्रदर्शन जारी रखा है, फिल्म अब अपने अगले बड़े रिकॉर्ड (संभवतः ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री) से केवल ₹12.4 करोड़ दूर खड़ी है, यह फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसे पार करने के लिए सभी की निगाहें इसके तीसरे वीकेंड की कमाई पर टिकी हुई हैं, यदि फिल्म इस अंतर को सफलतापूर्वक पाटती है, तो यह वर्ष की सफल फिल्मों में अपनी जगह बना लेगी

By: Sumaira Khan | Published: November 23, 2025 3:48:00 PM IST

Haq Film Box Office Collection: फिल्म ‘हक’ ने अपने दमदार कंटेंट और कलाकारों के अभिनय के दम पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है, यह फिल्म अब अपने ग्लोबल कलेक्शन में एक अहम मुकाम हासिल करने के बेहद करीब है, जिसके लिए इसे बस ₹12.4 करोड़ और कमाने हैं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का एक सुनहरा मौका है, बशर्ते इसका तीसरा वीकेंड कलेक्शन मजबूत रहे, यह उपलब्धि न केवल फिल्म की व्यावसायिक सफलता को दर्शाएगी, बल्कि यह भी साबित करेगी कि दर्शक नए कॉन्सेप्ट और इमरान-यामी की जोड़ी को कितना पसंद कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement