Your browser doesn't support HTML5 video.
Gori Nagori : गोरी नागोरी (Gori nagori) का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में उनके जबरदस्त डांस और स्टेज परफॉर्मेंस की झलक आ जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम कुछ और है? आज हम आपको बताएंगे वो सीक्रेट जिसे सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका रियल नाम सामने आया, लोगों के कॉमेंट्स और रिएक्शन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, आप भी देखिए पूरी डिटेल और जानिए कैसे गोरी नागोरी ने अपने असली नाम को अब तक सब से छुपा कर रखा था.
दरअसल गोरी नागोरी एक मुस्लिम घराने से ताल्लुक रखती हैं, और उनका असली नाम भी तस्लीमा बनो (Taslima Bano) है, जी हां आप ही की तरह गोरी नागोरी (Gori nagori) का असली नाम सुनते ही लोग हैरान हो बैठे. साथ ही उन्होंर बताया की एक डांसर होने के बावजूद वो रमजान के महीने में रोजा भी रखती है और सभी चीजे फॉलो भी करती है. आगे उन्होंने बताया की उनको डांस करने का काफी शौक था और अपने असली नाम के साथ वो इंडस्ट्री में ना आकर एक अलग पहचान बनाई.

