Home > वीडियो > Guru Randhawa भी रो पड़ा? Gori Nagori का Azul सॉन्ग पर अतरंगी डांस स्टेप्स देख फैंस ने खींची तांग!

Guru Randhawa भी रो पड़ा? Gori Nagori का Azul सॉन्ग पर अतरंगी डांस स्टेप्स देख फैंस ने खींची तांग!

Gori Nagori: गोरी नागोरी (Gori Nagori) का अजुल (Azul) गाने पर किया गया अजीबो-गरीब डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, उनके अनोखे और गड़बड़ स्टेप्स देख फैंस हंसी रोक नहीं पाए और मजाकn उड़ाते हुए बोले, बस कर बहन तुमसे ना हो पाएगा, यही मजेदार रिएक्शन इस वीडियो को ट्रेंडिंग में ला रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 18, 2025 5:55:51 AM IST

Gori Nagori : अजुल (Azul) सॉन्ग पर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का नया डांस सोशल मीडिया पर छा गया है—लेकिन वजह कुछ और ही है! अजीबो-गरीब स्टेप्स और ओवर-द-टॉप मूव्स देख फैंस ने मजाक उड़ाते हुए कहा, बस कर बहन तुमसे ना हो पाएगा, वीडियो में गाने की बीट तो धूम मचा रही है, मगर उनके अनोखे ठुमके लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहे हैं, कमेंट सेक्शन में ट्रोल्स से लेकर मजाकिया रिएक्शन तक सबने अपने-अपने मीम्स डाल दिए, ये वायरल क्लिप साफ दिखाती है कि डांस फ्लोर पर क्रिएटिविटी कभी-कभी कॉमेडी बन जाती है और यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर धुआं उठा रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement