Viral Video: यह घटना उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब की है, जहां देर रात भीषण आग लगी, नए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे एक सिंगर के परफॉर्मेंस के दौरान, छत के हिस्से में तेजी से आग भड़क उठी, हालांकि, फुटेज में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि आग बुझाने या अलार्म देने वाले सुरक्षा उपकरण (फायर स्प्रिंकलर, अलार्म सिस्टम) तुरंत काम नहीं कर रहे थे, क्लब के कर्मचारी और कलाकार तत्काल खतरा भांप गए और भागकर अपनी जान बचाई, शुरुआती जांच में पाया गया है कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का गंभीर उल्लंघन किया था, जिसके कारण आग तेजी से फैली और 23 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनकी मौत का मुख्य कारण दम घुटना (suffocation) था
312