Home > वीडियो > खौफनाक मंजर! गोवा में परफॉर्मेंस के बीच लगी आग, फायर सेफ्टी उपकरणों पर उठे सवाल

खौफनाक मंजर! गोवा में परफॉर्मेंस के बीच लगी आग, फायर सेफ्टी उपकरणों पर उठे सवाल

Viral Video: गोवा के अरपोरा गांव में एक लोकप्रिय नाइट क्लब/रेस्टोरेंट में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान छत से अचानक आग की लपटें निकलने का नया फुटेज सामने आया है, इस भयानक घटना में 23 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश स्टाफ और कुछ पर्यटक शामिल थे, देखें पूरा वीडियो

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 7, 2025 12:42:21 PM IST

Viral Video: यह घटना उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब की है, जहां देर रात भीषण आग लगी, नए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि कैसे एक सिंगर के परफॉर्मेंस के दौरान, छत के हिस्से में तेजी से आग भड़क उठी, हालांकि, फुटेज में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि आग बुझाने या अलार्म देने वाले सुरक्षा उपकरण (फायर स्प्रिंकलर, अलार्म सिस्टम) तुरंत काम नहीं कर रहे थे, क्लब के कर्मचारी और कलाकार तत्काल खतरा भांप गए और भागकर अपनी जान बचाई, शुरुआती जांच में पाया गया है कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का गंभीर उल्लंघन किया था, जिसके कारण आग तेजी से फैली और 23 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनकी मौत का मुख्य कारण दम घुटना (suffocation) था

संबंधित खबरें

Advertisement