227
Amul Ads: अमूल दूध पीता है इंडिया वाला मशहूर एड तो हर किसी ने देखा है, लेकिन अब एक लड़की ने इसे अपने अंदाज में रीक्रिएट करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में लड़की बिल्कुल अलग अंदाज में गाया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने खूब तारीफ कर रहे है. कुछ कमेंट करते हुए लिखे-बचपन की यादें ताजा हो गईं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और nostalgia का डोज बनकर सभी का दिल जीत रहा है.