Home > वीडियो > स्कूटी से हुई सीधे ‘सरकारी गटर’ में लैंडिंग! गाजियाबाद में सामान लेकर लौट रहे युवक ने किया गजब का स्टंट…

स्कूटी से हुई सीधे ‘सरकारी गटर’ में लैंडिंग! गाजियाबाद में सामान लेकर लौट रहे युवक ने किया गजब का स्टंट…

Funny Video 2025: गाजियाबाद के गौर ग्रीन सिटी मार्केट में नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण शनिवार को एक स्कूटी सवार युवक सड़क पर खुले पड़े नाले में जा गिरा, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होकर वायरल हो गई है, जिसे देखकर लोग हैरान और गुस्से में हैं, गनीमत यह रही कि युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन इस घटना ने निगम अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को तेज कर दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 5, 2025 2:07:48 PM IST

Funny Video 2025: गाजियाबाद के गौर ग्रीन सिटी मार्केट में नगर निगम की भयंकर लापरवाही का एक मजेदार लेकिन डरावना नजारा सामने आया है, शनिवार को एक युवक बाजार से सामान लेकर स्कूटी पीछे कर रहा था कि तभी वह सीधे सड़क पर खुले पड़े नाले में जा गिरा, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और निगम की लापरवाही पर गुस्सा भी निकाल रहे हैं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने नाले को बंद करने की जहमत नहीं उठाई, शुक्र है कि युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन इस घटना ने निगम की जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement