Home > वीडियो > नवरात्रि वाइब्स! लोगों के बीच दिखी गरबा नाइट के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट, गूंज उठा पूरा मोहल्ला!

नवरात्रि वाइब्स! लोगों के बीच दिखी गरबा नाइट के लिए जबरदस्त एक्साइटमेंट, गूंज उठा पूरा मोहल्ला!

Garba Nights : गरबा नाइट का असली जादू इस वीडियो में साफ नजर आता है, जैसे ही ढोल और डांडिया की थाप गूंजनी शुरू हुई, पूरा हॉल रंगों की रोशनी और झिलमिल लाइट्स से जगमगा उठा, हर तरफ पारंपरिक पोशाकों में सजे लोग चमकदार चनिया-चोली, कुर्ता-पायजामा और रंग-बिरंगे दुपट्टों के साथ बीट्स पर थिरकते दिखाई दिए.

By: Sumaira Khan | Published: September 15, 2025 3:58:50 PM IST

Garba Nights : गरबा नाइट का असली जादू इस वीडियो में साफ नजर आता है, जैसे ही ढोल और डांडिया की थाप गूंजनी शुरू हुई, पूरा हॉल रंगों की रोशनी और झिलमिल लाइट्स से जगमगा उठा, हर तरफ पारंपरिक पोशाकों में सजे लोग चमकदार चनिया-चोली, कुर्ता-पायजामा और रंग-बिरंगे दुपट्टों के साथ बीट्स पर थिरकते दिखाई दिए.

नवरात्रि का उत्सव मानो पूरे शहर को एक डांस फ्लोर में बदल देता है, सबने मिलकर गरबा की अनोखी रिदम का मजा लिया, डांडिया की घुमावदार स्टेप्स और लाइव म्यूजिक ने वीडियो को और भी यादगार बना दिया. इस वीडियो में आपको न सिर्फ गरबा का एनर्जी भरा माहौल देखने को मिलेगा, बल्कि वह उत्साह भी महसूस होगा जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

संबंधित खबरें

Advertisement