Home > वीडियो > Viral Video: ‘ये चोर है या मोगली!’ चोरी करके भागा ऐसे कि पूरी बिल्डिंग घंटों लगी रही पीछे…

Viral Video: ‘ये चोर है या मोगली!’ चोरी करके भागा ऐसे कि पूरी बिल्डिंग घंटों लगी रही पीछे…

Viral Video: एक चोर ने चोरी के बाद ऐसा अनोखा कारनामा किया कि लोगों की हंसी नहीं रुकी! वह पुलिस और पब्लिक के सामने खिड़कियों पर लटक-लटक कर ऐसे भागा कि सब अपनी चोरी भूलकर उसे 'मोगली' कहने लगे, जानें इस चोर के हैरतअंगेज और गुदगुदाने वाले भागने की पूरी कहानी, जिसने पूरे इलाके को घंटों लगाए रखा.

By: Sumaira Khan | Published: November 18, 2025 1:50:13 PM IST

Viral Video: आपने चोरों को भागते तो बहुत देखा होगा, लेकिन ऐसा चोर नहीं देखा होगा! हाल ही में एक चोरी हुई, और चोर ने भागने के लिए सड़कों को छोड़ दिया, वह एक बिल्डिंग की खिड़की से दूसरी खिड़की पर लटकता हुआ ऐसे भागा, जैसे कोई ‘मोगली’ जंगल में पेड़ों पर झूलता है, लोग उसे देखकर अपनी चोरी का दुख भूल गए और जोर-जोर से हंसने लगे, घंटों तक पूरी बिल्डिंग के लोग उसे पकड़ने के बजाय उसके कारनामे देख-देख कर मजे लेते रहे, यह वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. 

संबंधित खबरें

Advertisement