586
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें दो अंग्रेज ‘बन चली सॉन्ग’(Ban Chali song) पर देसी स्टाइल में ऐसे ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं कि लोग देखते ही रह गए, ट्रेडिशनल इंडियन लुक और चेहरे के एक्सप्रेशन्स – सब कुछ इतना परफेक्ट कि एक पल को लगे कि ये इंडिया में ही पले-बढ़े हों लोगों ने कहा-ये फिरंगी नहीं, पिछले जन्म के भरतनाट्यम डांसर हैं.