Home > वीडियो > Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट की वतन वापसी, श्रीनगर में हुआ भव्य स्वागत!

Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट की वतन वापसी, श्रीनगर में हुआ भव्य स्वागत!

बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट का श्रीनगर पहुंचने पर उनके प्रशंसकों और परिवार ने जोरदार स्वागत किया, एसकेआईसीसी में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने घाटी के लोगों से मिले बेशुमार प्यार के लिए आभार व्यक्त किया, फरहाना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने वतन और अपनों के बीच वापस आना उनके लिए सबसे सुखद अहसास है.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 1:39:06 PM IST

बिग बॉस 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट का उनके गृहराज्य कश्मीर पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया, श्रीनगर के प्रसिद्ध SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में मीडिया से बातचीत के दौरान फरहाना काफी खुश और भावुक नजर आईं, उन्होंने बताया कि शो के दौरान उन्होंने अपने घर और कश्मीर की वादियों को बहुत याद किया.

फरहाना ने मीडिया से साझा किया कि “अपने वतन वापस आकर और अपने लोगों से इतना सम्मान और प्यार पाकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है,” उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर के लोगों ने जिस तरह से उनका समर्थन किया, उसी की बदौलत वह बिग बॉस के सफर में इतनी दूर तक पहुंच सकीं, उनके प्रशंसकों की भीड़ उन्हें एक झलक देखने के लिए SKICC के बाहर जमा थी, जिसे देखकर फरहाना ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया.

संबंधित खबरें

Advertisement