345
Jacqueline Fernandez fire dance: जैकलीन फर्नांडीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड (JacquelineFernandez trend) कर रही है. हाल ही में एक डांस वीडियो में नजर आईं. जिसमें वह जलते हुए अंगारे पर डांस करते नजर आ रही हैं. बता दें कि यह सीन Dum-Dum गाने का है. जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस न केवल इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, बल्कि जैकलीन के जोश और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.