Home > वीडियो > जब पार्टी में बजा ईशा मालवीय का ‘Shaky Shaky’, तो खुद को रोक नहीं पाए एल्विश यादव भी, वीडियो वायरल!

जब पार्टी में बजा ईशा मालवीय का ‘Shaky Shaky’, तो खुद को रोक नहीं पाए एल्विश यादव भी, वीडियो वायरल!

एल्विश यादव के नए गाना लॉन्च की पार्टी में ईशा मालवीय के साथ उनकी जबरदस्त मस्ती देखने को मिली, जब डीजे पर ईशा का मशहूर गाना 'Shaky Shaky' बजा, तो दोनों ने साथ में शानदार डांस किया, इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 1:44:47 PM IST

हाल ही में एल्विश यादव के नए गाने की लॉन्च पार्टी आयोजित की गई, जहां मनोरंजन जगत के कई सितारे इकट्ठा हुए, इस खास मौके पर ईशा मालवीय भी मौजूद रहीं, पार्टी का माहौल तब और भी शानदार हो गया जब डीजे पर ईशा मालवीय का मशहूर और वायरल गाना ‘Shaky Shaky’ बजने लगा.

गाने की धुन सुनते ही ईशा मालवीय और एल्विश यादव एक साथ डांस फ्लोर पर आ गए, दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने पार्टी में मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा, इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और ‘Elvish-Isha’ की जोड़ी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement